January 10, 2025

छह नशे के इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सोशल मीडिया पर लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में मामला दर्ज किया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक मामले में संलिप्त आरोपी आशीफ उर्फ आशिक व साजिद निवासी गांव गौकुलपुर नहूं को गांव कुरैशीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी आशिफ से पूछताछ में सामने आए कि उसकी लड़की के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती हुई थी और वह उससे बातचीत करने लगा जिस दौरान उसने बहला फुसलाकर लड़की की अश्लील फोटो ले ली।

जिन फोटो को वायरल करने का दवाब बनाकर अपने भाई साजिद के साथ बात कराई थी। इसके बाद लड़की की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।