Faridabad/Alive News : जागृति रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामायण में सीता स्वंयवर का दृश्य कलाकारो ने पूरी तरह से सबके मन को मोहने वाला किया। श्रीराम के रूप में बने कलाकार ने अपने संवादो से इस तरह से अपनी कला का प्रदर्शन किया सब देखते ही रह गये। जब श्रीराम ने सीता स्वयंवर की शर्त को कबूल किया और धनुष तोड़ा तो उस समय श्रीराम के अभिनय को देखकर सभी ने उसकी प्रशंसा की और कहा कि इस रामलीला ने तो रामानंद सागर की रामलीला भी फेल कर दी।
मीडिया प्रभारी योगेश भाटिया ने बताया कि इस रामायण में अभिनय करने वाले सभी कलाकार युवा है और अपने कामकाज के बाद उनके पास जो समय बचा उसमें उन्होंने अपनी कला को सुधारा और हर वर्ष वह इस तरह का अभिनय करके लोगों को खुश करते है। योगेश भाटिया ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है कि फरीदाबाद में बन्नुवाली रामलीला का आयोजन हो रहा है जिसे क्षेत्रवासी काफी पंसद कर रहे हैंं।