Faridabad/Alive News : शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पैन इंडिया निबंध लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइडस ने मिलकर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जागरूकता अभियान चलाया।
मनचन्दा ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर अभियान के संचालन का मूल उद्देश्य देश के सभी नागरिकों, वे शहरी हैं या ग्रामीण, सभी में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढाना है और सभी के सहयोग से श्रमदान के माध्यम से पूरे भारत देश को गंदगी मुक्त करना है।
प्राचार्य ने कहा कि आज गावं हो या शहर कोई भी स्थान गंदगी मुक्त नहीं हैं, हम सभी को विशेषकर युवाओं को इस दायित्व को आगे बढ़कर निभाने का समय आ गया है उन्होंने आगे बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण व पृथक्कीरण, सार्वजनिक भवनों की सफाई, सामुदायिक शौचालय के निर्माण, ठोस अपशिष्ट निस्तारण की योजना आदि बिंदुओं को ध्यान में रख कर गंदगी मुक्त भारत का निर्माण करके हम सभी स्वस्थ और किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचे रह सकते हैं।
प्राचार्य ने कहा कि कोविड-19 के कारण सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, प्राध्यापिका शीतू, कविता और गीता ने छात्राओं तनु, वैशाली और नेहा को क्रमशः निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया तथा प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का दूत बताया तथा कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथो में सुरक्षित है। मनचन्दा ने कहा कि हम सभी बाजार जाते समय थैला अवश्य साथ लेकर जाए तो भी हम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत निर्माण में सहयोग कर सकते हैं।