Faridabad/Alive News: 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में स्कूली विद्यार्थियों की वीआईपी गेट के पास गायन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। शिल्प मेले में स्कूली विद्यार्थियों की करवाई गई गायन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आइडियल पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के विधार्थी रीया तिवारी, दक्ष, मुस्कान व शिवम के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान सेंट एंटनी स्कूल के विहान, तन्वी, नित्या, वनिका, यशिका व काजल की टीम ने प्राप्त किया। इसके साथ ही तीसरा स्थान सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 49 के विधार्थी गुनीत कौर, अनन्या ठाकुर, याशिका शर्मा, तनिष्का शर्मा, कार्तिक गुलाटी, आराध्य अरोड़ा तथा अक्षद की टीम ने प्राप्त किया।
मेले में आयोजित गायन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सेंट जॉन स्कूल सेक्टर-49 के विधार्थी मोक्ष, मान्यता, सोनाक्षी, वंश, पार्थ, वीर, आयुष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सेंट जॉन स्कूल सेक्टर-7 के विधार्थी काशिका, केशव, गोविन्द, गुरप्रीत कौर, अक्षित कम्बोज का ग्रुप ने दूसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही तीसरा स्थान मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद के विधार्थी अलीशा, कंचन, शिवानी, प्रीती, ख़ुशी के ग्रुप ने प्राप्त किया।