December 25, 2024

सिख समुदाय ने बेहतरीन सेवा और समर्पण का दिया परिचय: यशपाल

Faridabad/Alive News: उपायुक्त ने कहा है कि कोरोना काल में फरीदाबाद के सिख समुदाय एवं सामाजिक संगठनों ने जिस प्रकार सेवा व समर्पण का परिचय दिया है, वह सराहनीय है। गुरुद्वारा श्री गुरु दरबार साहिब में पंजाबी सेवादल फरीदाबाद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सेवाभाव से जो लोग रक्तदान हेतु एकत्रित हुए हैं, वह सराहनीय है।

पंजाबी सेवादल के चेयरमैन व सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव रविंद्र सिंह राणा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि सिख समुदाय सेवा के लिए सदैव आगे रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसके लिए सभी रक्तदाता बधाई के पात्र हैं। पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर की सफलता का वास्तविक श्रेय रक्तदाताओं एवं पंजाबी सेवा दल की टीम को जाता है, जो सेवा के एक आह्वान पर एकजुट होकर खड़े हुए।

रक्तदान शिविर में 153 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। पंजाबी सेवा दल द्वारा रोटरी ब्लड बैंक की टीम विशेषकर वाइस चेयरमैन श्री दीपक प्रसाद, बादशाह खान अस्पताल की टीम व रक्तदाताओं का भी आभार व्यक्त किया गया, जिन की सक्रियता के चलते रिकॉर्ड रक्त एकत्रित हो सका। इस अवसर पर सरदारनी राणा भट्टी, पंजाबी सेवा दल के प्रधान सरबजीत सिंह, फरीदाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान बाबी रावत सहित गुरमीत सिंह, गुरविंदर सिंह, नवजीत सिंह, अमरजीत सिंह, बग्गा जी, सर्वजीत सिंह, जसविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, कुलवंत सिंह, इंदर सिंह, आत्मा सिंह, बलजीत सिंह, सतपाल सिंह, राजू सोडी, अमरजीत वालिया, जगमोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहें।