Faridabad/Alive News भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभांरभफरीदाबाद। प्राचीन श्री शीतला माता मन्दिर के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय नवम् श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश सजाकर नाचते-गाते हुए नगर परिक्रमा की है। जय श्रीराम तथा श्री राधे-राधे के जय घोष से पूरा फरीदाबाद ओल्ड गुंजायमान हो गया।
रविवार सुबह 10 बजे कलश पूजन के बाद प्राचीन शीतला माता मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो शास्त्री कॉलोनी, लिंक रोड, तथा ओल्ड फरीदाबाद होते हुए कथा स्थल पहुंची। मधुर भजनों तथा आतिशबाजी ने कलश यात्रा की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया था। भागवत परिवार के सदस्य भागवत कथा को नगर परिक्रमा के दौरान सिर पर रखकर साथ-साथ चल रहे थे। श्रद्धालु हरि कीर्तन करते हुए कलश यात्रा के पीछे-पीछे चल रहे थे।
इस यात्रा में मातृशक्ति और पुरुष व युवा भी शामिल रहे। व्यास पीठ पर वैदिक रीति एवं मंत्रोच्चार के बीच कलशों की स्थापना की गई। भागवताचार्य श्री विष्णु कौशिक जी महाराज वृन्दावन धाम ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा कराने एवं सुनने का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने समस्त फरीदाबाद वासियों को भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने को कहा। कथा के आयोजक मुकेश बंसल ने बताया कि कथा का प्रांरभ दोपहर 2:30बजे से 6.30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं तथा कथाओं का दर्शन देखने व सुनने का भक्तों को सौभाग्य मिलेगा।