December 22, 2024

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए श्री सिद्धदाता आश्रम तैयार

Faridabad/Alive News: सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए सज धज कर तैयार है। पूरे परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इस अवसर पर अनेक प्रकार की झांकियां, प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट ने की है।

श्री सिद्धदाता आश्रम संचालन समिति के महासचिव डीसी तंवर ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से केवल लाइटों पर काम हो रहा है और आज ही इनको अंतिम रूप दिया गया है। इतनी सुंदर रोशनी आपको कहीं और शायद ही देखने को मिलेगी। यहां पूरे परिसर को सुंदर लडिय़ों से सजाया गया है कि हमारे भगवान के जन्म का उत्सव है।

उसमें किसी प्रकार की कोई कमी नजर नहीं आएगी। तंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए वैसे तो पूरे देश भर और कई देशों से लोगों का आगमन होता है लेकिन सर्वाधिक संख्या दिल्ली एनसीआर के भक्तों की होती है। उनके लिए आश्रम के बाहर भी अनेक छबीलों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी आने वालों के लिए पंजीरी का प्रसाद और भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।