Faridabad/Alive News: शनिवार को सेक्टर -21 स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

श्रीराम मॉडल स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मातृत्व, प्रार्थना का महत्व, मोबाइल का बढ़ता चलन, परिवार का महत्व, एक हाथ दो एक हाथ लो, भारत की प्रगति, संस्कृति का महत्व, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश भक्ति इत्यादि विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और अतिथियों का मनमोह लियाइस अवसर पर बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को आसानी से निखारा जा सकता है।

श्रीराम मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अमृता ज्योति ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर स्कूल में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का तनाव दूर होता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिताओं को भी महत्व देना चाहिए।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि राजाराम नैयन, नीतीश कुमार, शिक्षाविद सी.एल गोयल, शिक्षाविद आर. के शर्मा, शिक्षाविद डॉ प्रवेश मलिक, स्कूल सोसायटी के सदस्य जगदीप ग्रोवर,जेसी ब्रांच के प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर, अनीश वर्मा, हुकुम सिंह भाटी, गुरप्रीत सहित स्कूल के सभी अतिथि मौजूद रहे।