Faridabad/Alive News:सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम को दीपावली के अवसर पर जगमग करने के लिए विशेष एजेंसी की सेवाएं ली गई हैं जो पिछले 10 दिन से तैयारी को मूर्त रूप देने में लगी हुई थी। आज उनकी मेहनत का पहला दृश्य सामने आया जिसमें दिव्यधाम बेहद अलौकिक नजर आ रहा है।यहां 31 अक्टूबर की शाम दीपावली का विशेष पूजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण भागीदारी करेंगे।
इस समस्त पूजन का लाइव प्रसारण भी देश-विदेश में बैठे भक्त देख सकेंगे। श्री लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) फरीदाबाद के अधिपति जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज स्वयं अपनी देखरेख में सजावट का काम करवा रहे थे। आज पहली तस्वीरों में आश्रम और दिव्यधाम परिसर बहुत ही बेहतरीन नजर आया। यहां दूर दराज से दीपावली के दिन भक्तगण आकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। आश्रम के बाहर दीये जलाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ऐसा माना जाता है कि यहां पर मांगी गई मनोकामना जल्द ही पूर्ण होती है।
वहीं दीपावली के अवसर पर विशेष पूजन का आयोजन भी हर वर्ष की भांति किया जाएगा, जिसमें भक्त मौजूद रहकर भगवान की सन्निधि प्राप्त करेंगे। इसी के साथ समस्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए देश दुनिया के भक्तों के लिए किया जाता है। जिससे लाखों भक्त जुड़ कर आश्रम की दिव्यता को इंटरनेट के जरिए अनुभव करते हैं।आश्रम के महासचिव डीसी तंवर ने बताया कि यहां करीब 27 देश से लोग आते हैं और उनकी मनोकामनाएं बहुत जल्द पूर्ण होती हैं।
यहां परिक्रमा लगाकर और बाबा की समाधि पर ढोक लगाकर मांगी कामनाओं की विशेष मान्यता है। यहां दो नवंबर को गोवर्धन पूजा भी बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिसमें आश्रम द्वारा संचालित नारायण गौशाला से एकत्रित पदार्थ ही प्रयोग किए जाते हैं, इस प्रकार आश्रम समाज को गोवंश के महत्व से भी परिचित करवा रहा है। यहां करीब 300 गौवंश को संरक्षण प्राप्त हो रहा है।