Faridabad/Alive News : श्री गोपाल गौशाला ने हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गौ महिमा एवं हिन्दू नव वर्ष पर दीप प्रज्वलित कर भारत माता की आरती से हुआ। मीडिया संयोजक विमल खंडेलवाल ने बताया कि प्रख्यात गायक नंदू भैया के भजनों ने सभी को भाव विभोर किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ट प्रचारक प्रेम गोयल, कार्यक्रम के मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नववर्ष के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व पर अपने विचार रखें। अध्यक्षता राजकुमार जैन ने की।
गोपाल गौशाला के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, तिलक राज बैसला ने बताया कि इस गौशाला में वर्तमान में 760 गाय है। हमारा लक्ष्य इस गौशाला का विकास कर गोवंश की संख्या 1500 करनी है। जिसमे समाज बंधूओ के सहयोग की आवश्यकता है। इस मौके पर लोगों ने गौशाला के विकास, गायो को चारा खिलाने, गायो की रखरखाव एवं उनके स्वास्थ्य, चिकित्सा के लिए राशि प्रदान की। इस दौरान इन सभी का सम्मान किया गया।
विहिप के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, सर्व इंडिया फांउडेशन के चेयरमैन श्रीकृष्ण सिंहल, प्रन्यासी मंडल के पूरन चंद मित्तल, कैलाश सिंहल, दीपक गुप्ता, दाऊ दयाल गर्ग, कालीदास गर्ग, बद्री प्रसाद अग्रवाल, विमल खंडेलवाल, पूर्व सांसद रामचन्द्र बैंदा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, अजय गौड़, भानी राम मंगला, महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी, उप महापौर मनमोहन गर्ग, नवदीप चावला, प्रमोद गुप्ता, एसएस गोयल, पीएम गर्ग, आरके मित्तल, एचआर गुप्ता, धर्मवीर गुप्ता, भगवान मित्तल, मुकेश अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, जेपी गुप्ता, अनिल गर्ग, कैप्टन एमएल सचदेवा, प्रवीण चौधरी समेत विश्व हिंदू परिषद, गोपाल गौशाला के सदस्य मौजूद रहे।