January 22, 2025

श्री बजरंग दल ने गीता जयंती पर निकाली शौर्य जागरण यात्रा

Faridabad/Alive News : गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्री बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत बाबा सूरदास मंदिर तिलपत धान से प्रारंभ होकर काली माता मंदिर पुस्ता रोड़ फरीदाबाद पर संपन्न हुई। इससे पूर्व हवन एवं संत आशीर्वाद से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक भारत भूषण, महामंडलेश्वर भैय्याजी महाराज, महंत सुरेन्द्र दास, साध्वी आस्था गिरी, गंगाराम शास्त्री भागवत कथा वाचक की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ  अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा, अरुण वालिया, कर्नल समर सिंह, राकेश वशिष्ठ, कमल सिंह तंवर, पिंटू सरपंच तिलपत ने भी कार्यक्रम में शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता भारत भूषण ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु गोविन्द सिंह का बलिदान देश, धर्म के लिए बलिदान कभी अविस्मरणीय नही किया जा सकता है। राम कोठारी शरद के बलिदान कोगरी ने भी राम मंदिर आंदोलन को एक नई प्यार दी थी वर्तमान में मेवात दंगों में हुए वीरगति को वीरगति को प्राप्त हुए अभिषेक एवं प्रदीप को स्वरांजलि हुए कहा कि कहा के हिंदू समाज के जन- जागरण में इन की महती भूमिका रही है।

भैय्याजी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू समाज के जन-जागरण में बजरंग दल की अहम भूमिका रहती है उन्होंने बताया कि बजरंग का प्रत्येक कार्यकर्ता गौ रक्षा, मातृशक्ति की सुरक्षा, देश के लिए प्राण न्योछावर करने का गर्व का अनुभव करता है। सुंदर वैदिक एवं राहुल देव के देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों ने कार्यक्रम में उत्साह एवं उल्लास का अंग-अंग में संचार कर दिया। उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से भगत सिंह चन्द्रशेखर आजाद, वीर सावरकर जैसे राष्ट्रभक्तों की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। बजरंग दल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष तुलसी चौहान, प्रखंड मंत्री, भौजपाल, अनुज दक्ष, बजरंग दल जिला सह संयोजक विजय प्रश्न संयोजक पंकज, अर्जुन बोल, अनिल दुबे, धर्म जागरण महेन्द्र गायत्री परिवार से किशोर रतन यादव, पृथ्वीनाथ दीक्षित, दुर्गावाहिकी जयश्री, किरण, रूपम पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।