December 27, 2024

श्री जी किड्स पैराडाइज स्कूल में धूमधाम से मनाया ‘मदर्स डे’

Faridabad/Alive News : जिस तरह हर मां के लिए उसका बच्चा सबसे प्यारा होता है, उसी तरह हर बच्चे के लिए उसकी मां से बढक़र इस दुनियां में कुछ भी नहीं। इसी उपलक्ष्य में 27 फीट रोड़ स्थित श्री जी किड्स पैराडाइज स्कूल में धूमधाम से ‘मदर्स डे’ मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रिंसीपल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर स्कूल के नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं को ड्राइंग शीट पर रंगों के माध्यम से उकेरा। कहीं कोई हाथ के पंचों के सहारे शीट पर ड्राइंग करता दिखा, तो वहीं क्लास टीचर की सहायता से बच्चों ने शीट कटिंग कर आकर्षक फूलों की आकृति भी बनाई।

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल ऋचा गर्ग ने बच्चों को ‘मदर्स डे’ की शुभकामनाये दी, और कहा कि वह बच्चे भागयशाली है जिनके पास मां है, मां से ही बच्चों को समाज का ज्ञान होता है। क्योंकि एक मां अपने बच्चें की प्रथम शिक्षिका होती हैं। इसलिए समाज और परिवार में एक मां का दर्जा सबसे ऊपर होता है।