Faridabad /Alive News : गौ मानव सेवा ट्रस्ट के सहयोगियों ने ऊंचा गावं गौशाला में श्रमदान दिवस मनाया। इस अवसर पर सफाई अभियान चलाकर गौशाला की सुंदरता को बढ़ाया। गौशाला में लगातार चल रहे विकास कार्य और मिट्टी भराई अभियान के कारण फैले ईंट-रोढ़ी को इकट्ठे कर गड्ढे में डाले गए।
इस सफाई अभियान में गौशाला के प्रधान गौ-सेवक रूपेश यादव की अगुवाई में राजकुमार गुप्ता, मुकेश वर्मा, बिट्टू, हरीश खटाना, नरेश सैनी, सुरेश मंगला, अशोक बहेति, माहेश्वरी, अंकित गोयल, सौरव मिश्रा, बालकिशन ठाकुर, भोला यादव और अन्य सहयोगी सदस्यों ने समस्त गौशाला प्रांगण से गोबर निस्तारण एवं झाडू लगाई। इस मौके पर गौशाला प्रबन्धन टीम की विशेष बैठक में गौशाला की निर्माण एवं विकास गतिविधियों की समीक्षा की गई।
सभी गौशाला सहयोगियों को आभार सन्देश प्रेषित किये गए। इस बैठक में गौशाला प्रबन्धन के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे ऊंचा गावं के एक स्कूल प्रबन्धक, सेक्टर-64 निवासी एक प्रोपर्टी डीलर अन्य छ: गौसेवकों द्वारा की जा रही गौशाला के नाम उगाही एवं कुत्सित कार्यवाहीयों से बल्लभगढ़ की जनता और सेक्टर-64 निवासियों को घर-घर जाकर सचेत करने का निर्णय लिया गया।
समीक्षा बैठक में सुरेंद्र शेखावत, राजेन्द्र नम्बरदार, ऊंचा गावँ, ईश्वर पहलवान, राकेश जी सहित अन्य सहयोगियों ने हिस्सा लिया।