January 12, 2025

उंगलियों का जादू दिखा साक्षी ने कैरम कॉम्पटीशन में हासिल की जीत

Faridabad/Alive News : जिला कैरम एसोसिएशन की ओर से एनआईटी तीन स्थित डीएवी स्कूल में दो दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बाल भवन से तेरह बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिनमें से चार बच्चों ने अपनी उंगलियों का जादू दिखाते हुए ट्राफी हासिल की। जिसमें से साक्षी को प्रथम स्थान, दीपमाला को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक और उदयचन्द नो दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के माता-पिता तथा बाल भवन के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। कैरम एसोसिएशन के महासचिव महेन्द्र शर्मा ने भी बच्चों को बधाई दी।