January 24, 2025

हरियाणा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी बन रही बच्चों की शिक्षा में संकट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार द्वारा बीना प्लानिंग के चलाई गई शिक्षक ट्रांसफर ड्राइव फेल साबित हो रही है। हरियाणा में ट्रांसफर ड्राइव के कारण लगभग 491 सरकारी स्कूल के विद्यार्थी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। ज्यादातर सरकारी स्कूलों में हिंदी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री आदि विषयों के अध्यापकों की काफी कमी है तो कहीं सर प्लस लागू है।

बता दें, कि शिक्षा विभाग ने अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए डेपुटेशन की पावर जिले के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी है, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को जिला अधिकारी अपने स्तर पर पूरा कर सके। जिसके लिए डीईओ ने जिला खंड शिक्षा अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और उनसे अपने जिले के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की स्थिति की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। वही बीईओ ने क्लस्टर हेड की मीटिंग लेकर सभी सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की स्थिति का पता लगाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है।