November 24, 2024

राजकीय स्कूल की महिला शिक्षकों में जमकर चले जूता- चप्पल, मामला पहुंचा उच्च अधिकारियों तक

Faridabad/Alive News: बीते बुधवार को ओल्ड फरीदाबाद के राजकीय मॉडल कन्या प्राथमिक विद्यालय में दो अध्यापिका आपस में भिड़ गए। दोनों अध्यापिकाओं ने एक-दूसरे पर जमकर जूते-चप्पल चलाए। इसे देखकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे सहम गए। यह मामला तब उजागर हुआ जब अध्यापिकाओं की मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं, स्कूल की अध्यापिकाओं ने स्कूल के हेड रंजीत सिंह पर भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उधर, जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के बाद स्कूल हेड रंजीत सिंह और अध्यापिका रविता को स्कूल से प्रतिनियुक्ति दे दी है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल की अध्यापिकाओं का आपसी मामला पिछले चार महीने से चला आ रहा है। आरोप है कि स्कूल हेड रंजीत सिंह और अध्यापिका रविता दोनों मिलकर स्कूल में पढ़ाने वाली अध्यापिकाओं के साथ दुर्व्यवहार करते है बल्कि हाथापाई करने के लिए भी उतारू रहते है। बुधवार को स्कूल में लड़ाई के दौरान दोनों अध्यापिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गई और दोनों को बी.के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया। हालांकि, झगड़े के दौरान स्कूल में करीब 700 बच्चे और 14 अध्यापिका मौजूद थी।

स्कूल हेड रंजीत सिंह और अध्यापिका रविता से परेशान होकर स्कूल की अध्यापिकाओं ने इनकी शिकायत महिला आयोग और जिला शिक्षा अधिकारी को काफी पहले दी हैं। इस मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से एक कमेटी का भी गठन किया गया था। कमेटी ने स्कूल हेड और रंजीता के खिलाफ कार्यवाही कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी थी। वह रिपोर्ट कार्यालय से गायब हो गई।

इसके अलावा स्कूल अध्यापिका ने बताया कि स्कूल हेड रणजीत सिंह आए दिन महिला अध्यापक पर अभद्र कमेंट कर उन्हें परेशान करते हैं। कई बार तो स्कूल परिसर में राउंड लेते समय हॉकी लेकर घूमते हैं। इतना ही नहीं रंजीत सिंह स्कूल अध्यापिकाओं के व्हाट्सएप ग्रुप में गंदे गंदे मैसेज करके शिक्षिकाओं को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं। रंजीत सिंह अध्यापिकाओं को धमकी देते हैं कि वह कहीं भी जाकर किसी भी कार्यालय में उनकी शिकायत कर लें, उनके खिलाफ कोई अधिकारी सुनवाई नहीं करेगा।

क्या कहना है स्कूल हेड का
बुधवार को स्कूल में दोनों महिला शिक्षिकों के बीच क्या विवाद हुआ, मुझे कोई जानकारी नहीं है। लेकिन स्कूल शिक्षिका मुझ पर जो आरोप लगा रही हैं। मैं उन सभी आरोपों का खंडन करता हूं। यदि मैंने किसी के साथ कोई अभद्र व्यवहार किया है तो उनके पास सबूत होना चाहिए। उनके खिलाफ साजिश के तहत कई बार शिकायत की गई, लेकिन जांच में कुछ नही मिला। इसके बाद भी अधिकारी उनकी जांच कर सकते हैं।
रंजीत सिंह, स्कूल हेड- राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय, ओल्ड फरीदाबाद।

क्या कहना है अधिकारी का
बुधवार को ओल्ड फरीदाबाद के राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय में 2 महिला शिक्षकों के बीच झगडा हुआ था, उनका मामला पिछले दो-तीन माह से चलता आ रहा है। झगड़े में दोनों महिला शिक्षिका को चोट आई थी। जिन्हें उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भेजा गया था और उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी गई है।शिक्षिकाओं का आपस में मनमुटाव है। स्कूल हेड रंजीत सिंह पर लगे आरोपों की जांच पूरी हो चुकी है। उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी ने डेपुटेशन पर भेज दिया है।
मनोज मित्तल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।