December 31, 2024

अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर शोभा यात्रा का आयोजन

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा (एबीवीजीएम) के द्वारा 24 अगस्त को 8वें अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस वराह चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती के 1201वें प्रकाश वर्ष के उपलक्ष में फरीदाबाद में शोभा यात्रा का आयोजन किया। शोभा यात्रा के प्रारंभिक स्थल पाखल टोल पर प्रात: 9 बजे हवन का आयोजन किया गया। 11 बजे शोभा यात्रा स्थल पर उपस्थित अतिथियों महेन्द्र भडाना, ऐ.सी.पी राजेश चेची, पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, पार्षद हेमा बैसला के द्वारा वाहन रैली को हरि झंडी दिखाई गयी।

इसके पश्चात पाखल से डीजे की धुन पर थिरकते हुए और हर-हर भोज घर-घर भोज राष्ट्र धर्म रक्षक जय मिहिर भोज का जय घोष करते हुए बडी संख्या में एबीवीजीएम कार्यकर्ताओं की शोभा यात्रा पाली पहुंची जहां उनका फुल मालाओ से स्वागत किया गया, आगे भाकरी पहुंचने पर शोभा यात्रा का ढ़ोल नगाड़ों आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। गुर्जर भवन सेक्टर-16 पहुंचने पर शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने कहा के आज गुर्जर समाज के लिए ऐतिहासिक दिन है आज 16 प्रदेशों में विशाल वाहन रैली निकाली जा रही है और अलग-अलग तरह के आयोजन हो रहे है।

शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के इश्फाक रेहमान पोसवाल थे, उन्होंने बताया की जो पकिस्तान के द्वारा देश में आतंकवाद फैलाया जा रहा है उनका केवल एक ही समाधान है के भारत सरकार गुर्जर रेजिमेंट बना दे। ऐ.सी.पी राजेश चेची ने युवाओ को नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की अपील की। पार्षद हेमा बैसला ने शिक्षित समाज विकसित समाज का आवाहन किया।

इस अवसर पर आभाष चंदेला, दीपक गुर्जर, गौरव तंवर कारना, अनिल तंवर, महेश फागना, शेखर गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, सूबेदार गुर्जर,कपिल भडाना,दुष्यंत नागर, सर्वर पोसवाल, सोनू गुर्जर सहित सैंकड़ो एबीवीजीएम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।