January 22, 2025

रणबीर को लेकर शिवांगी जोशी ने कही बड़ी बात, कला में बताया माहिर

Entertainment/Alive News: टीवी सीरीयल एक्टर शिवांगी जोशी ने रणबीर कपूर को लेकर एक बात कही है। बता दें कि हाल ही में शिवांगी ने सोशल मीडिया पर एक सेक्शन रखा था जिसमें उनके फैन्स ने उनसे दिलचस्प सवाल किए थे। एसे में उनके एक फैन ने उनसे पूछा था कि क्या आपने रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म देखी है।

‘एनिमल’ फिल्म देखने वाले सवाल पर शिवांगी ने कहा, ‘हां, मैंने एनिमल फिल्म देखी है, लेकिन यह बहुत हिंसक थी। फिल्म की स्टारकास्ट ने दमदार अभिनय किया है।’ अभिनेत्री ने रणबीर के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप रणबीर कपूर के बारे में क्या कह सकते हैं, वे अपनी कला में माहिर हैं।’ शिवांगी से पहले भी कई स्टार्स ‘एनिमल’ की सराहना कर चुके हैं। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को देखने के बाद धीरज धूपर, मनीष पॉल, एली गोनी और अरिजीत तनेजा जैसे अभिनेताओं ने अपना रिव्यू दिया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री इन दिनों ‘बरसातें- मौसम प्यार का’ सीरियल में काम कर रही हैं। इस शो में शिवांगी अभिनेता कुशाल टंडन के साथ नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने 2013 में ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर शिवांगी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लंबे समय तक नायरा बनकर नजर आईं।

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ एक दिसंबर को रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनिमल’ फिल्म भारत समेत दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।