December 29, 2024

शिव स्कूल दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ राजीव कॉलोनी स्थित शिव पब्लिक स्कूल दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 90 फ़ीसदी रहा| बोर्ड परीक्षा में कुल 34 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिन में से 6 विद्यार्थियों की मेरिट और 8 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं|

स्कूल के मेरिट विद्यार्थियों में अभिषेक दुबे ने 500 अंकों में से 461 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि काजल शर्मा ने 421 अंक, हिमानी ने 406 अंक, निशा ने 390 अंक, आजाद ने 376 अंक, सुमन ने 375 अंक लेकर हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में मेरिट हासिल की है | वहीं निशा कुमारी ने 364 अंक, आकाश ने 357 अंक, यशवंत ने 356 अंक, राजेश ने 355 अंक, सविता ने 338 अंक, अवनीश ने 333 अंक और अभिषेक ने 314 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है|

स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप नागर ने सभी विद्यार्थियों को लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि स्कूल हर विद्यार्थी की समस्या का समाधान करने के लिए तैयार है परन्तु विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपनी पढ़ाई को लगन और मेहनत के साथ करें तभी वह इन विद्यार्थियों की तरह स्वागत के हकदार बन पाएंगे