December 22, 2024

यज्ञ, हवन व भंडारे के साथ हुआ शिव पुराण कथा का समापन

शिव पुराण कथा का समापन

Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति के तत्वाधान में सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 9 में आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्री शिव पुराण कथा का समापन मंगलवार को यज्ञ, हवन व भंडारे के साथ हुआ। यजमान राजकुमार व राजबाला सिंघला,संजीव व शालू शर्मा हरीश व अनीता मित्तल, वेद प्रकाश व विमला भारद्वाज सहित विवेक रमा सरना,राहुल प्रतिमा गर्ग व अन्य कई भक्तों ने जोड़े से यज्ञ हवन में भाग लिया। राज्य मंत्री राजेश नागर की ओर से उनके बड़े भाई अमन नागर ने भी यज्ञ हवन में भाग लेकर देवी राधा किशोरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कथा संयोजक रांतीदेव गुप्ता ने कथा के सफल आयोजन में पूरा सहयोग देने के लिए सभी यजमान व प्रसाद सहयोगियों व दानी सज्जनों तथा रमा सरना,राज राठी,सरिता गुप्ता,प्रतिमा गर्ग,सविता सिंघल, नीतू मंगल, परमेश्वरी,संतोष दहिया,बांके लाल सितोनी,वाईके माहेश्वरी, अरूण आहूजा, प्रेम पसरीजा, कैलाशचंद शर्मा,राजेन्द्र बंसल ओपी परमार,नरेंद्र मिश्रा, गोविंद वर्मा,विनोद शर्मा, प्रबंध कमेटी सनातन धर्म मंदिर का धन्यबाद करते हुए आभार प्रकट किया।