January 11, 2025

शिरडी साई बाबा स्कूल ने गर्मजोशी से मनाया वार्षिकोत्सव

Faridabad/Alive News : तिगांव रोड स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास व शैक्षणिक गरिमा के साथ मनाया गया। उत्सव का उद्घाटन मुख्यातिथि विपुल गोयल उद्योग मंत्री हरियाणा सरकार तथा प्रार्थ गुप्ता, आईएएस एडिशनल कमिशनर एमसीएफ फरीदाबाद, मनोज सिंघल सीएमडी एमएम ऑटो मानेसर, रोटेरियन रवि चौधरी, डिस्ट्रिकट गर्वनर, विनय भाटिया डिस्ट्रिकट गर्वनर, डॉ.एस एस वी रामा कुमार, डायरेक्टर, इण्डिन ऑयल, बीबी कथूरिया, सेक्रटेरी रैड क्रॉस फरीदाबाद द्वारा दीप शिखा प्रज्जवलित करके किया गया।

इस अवसर पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद्, उद्योगपति, रोटेरियन व लॉयस क्लब के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को शोभायमान किया।

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। आयोजन के प्रारम्भ में मोतीलाल गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष ने संस्था की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था २००० से अधिक असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, भोजन, स्कूल यूनिफार्म, स्वास्थय सेवाऐं उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त सामूहिक विवाह का आयोजन भी करती है।

विपुल गोयल ने संस्था के द्वारा किये जाने वाले मानवीय कार्यों की भुरि-भुरि प्रशंसा की तथा प्रोत्साहन हेतु संस्था द्वारा बनाये जाने वाले ५ नये कमरों के निर्माण हेतु ४२.५ लाख रुपये राशि का अनुदान भी घोषित किया। अंत में कार्यक्रम के संचालक सुनील शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, प्रध्यापकों, विद्यार्थियों के प्रतिधन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उत्सव के उपरान्त सभी अतिथियों के लिए भोजन का प्रबन्ध किया गया।