May 14, 2025

शिक्षा भारती स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

Faridabad/Alive News : सोहना रोड स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल का शिक्षण सत्र 2024-25 का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा है। स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र गोल्डी ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जय भडाना ने 92.6 प्रतिशत तथा निधि ने 86.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्कूल के वाइस प्रिंसिपल विनीत गेरा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा भारती के विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय में अधिकतम 97 अंक, सामाजिक विज्ञान में 96 अंक, गणित में 94 अंक, इन्फ़ॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में 97 अंक, हिन्दी में 93 अंक और इंग्लिश में 91 अंक प्राप्त किये।

स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने बताया कि इस वर्ष कुल 63 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था तथा सभी उत्तीर्ण हुए। इस बार परीक्षा में 28 बच्चों ने इन्फ़ॉर्मेशन एंड टेक्नालाजी विषय में, 20 बच्चों ने इंग्लिश में, 13 बच्चों ने हिन्दी में और 8 बच्चों ने सामाजिक विज्ञान में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर इस वर्ष के परीक्षा परिणाम को उत्कृष्ट बनाने में अपना योगदान दिया है। प्रिंसिपल गेरा ने स्कूल के स्टाफ़, बच्चों और अभिभावकों को इस सफलता की बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।