November 23, 2024

शिक्षा भारती स्कूल में छात्रों ने मनाया दीपावली का जश्र

Faridabad/Alive News : शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल में आज दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी माता की पूजा की गई तथा दीप प्रज्जवलित किए गए। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। स्कूल में इस अवसर पर मिठाई बांटी गई और स्टाफ मेम्बेर्स को उपहार दिए गए।

29-oct-photo-12

स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने बच्चो और स्टाफ को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने माता पिता की बात को मानते हुए राजपाठ छोडक़र 14 सालो के लिए वनवास के लिए चले गए और जब वह 14 साल का वनवास पूरा करके अपने नगर अयोद्धया वापिस लौटे तो सभी नगरवासियो ने उनके सम्मान में घी के दीपक जलाकर उनका स्वागत किया तथा अपनी खुशी का इजहार किया।

अपने माता-पिता का कहना मानने के कारण अयोद्धया के लोगो के दिलो में राम ने सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया। गेरा ने बच्चों से अपने माता पिता और गुरुजनों की बात मानने और उनका सम्मान करने को कहा, क्योकि माता पिता का कहना मानने वाले बच्चो का आज खुशहाल और कल उज्जवल होता हैं ।