May 18, 2025

हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शिक्षा भारती स्कूल के विद्यार्थी आयन ने हासिल किया प्रथम स्थान

Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डबुआ कॉलोनी स्थित शिक्षा भारती हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत उत्तीर्णता दर्ज कर न केवल स्कूल का बल्कि अपने माता पिता व परिवार का गौरव बढ़ाया है।

स्कूल के होनहार विद्यार्थी आयन ने वर्ष 2024-25 की परीक्षा परिणाम में पूरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि दक्ष और रुखसार ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।

स्कूल प्रबंधन ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम स्कूल के स्टाफ़ की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लगभग पिछले 10 वर्षो से उत्कृष्ट आ रहा है।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।