Faridabad/Alive News : सोहना रोड पाखल गांव के शिक्षा भारती स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले सिख गुरु, गुरु गोविन्द सिंह जी के चार साहिबज़ादों की शहादत को याद किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को “चार साहिबज़ादे “ नामक फ़िल्म दिखाकर उन्हें सिख गुरुओं के द्वारा दिए गए बलिदानों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल परिसर में कीर्तन का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों और स्टाफ़ ने कीर्तन-मण्डली के साथ मिलकर गुरुओं की महिमा का गुणगान किया तथा सरबत के भले की अरदास उपरांत गुरु का लंगर (प्रसाद) वितरण किया गया ।
स्कूल की प्रधानाचार्य सुशील गेरा ने गुरु गोविन्द सिंह जी के चार साहिबज़ादों के बलिदान को नमन करते हुए सरकार द्वारा 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि ये देर से लिया गया एक उचित तथा सराहनीय निर्णय है। आपने कहा कि शिक्षा के पाठ्यक्रम में एक लम्बे अंतराल तक लूटेरों व हमलावरों के इतिहास को पढ़ाए जाने के स्थान पर देश-धर्म की ख़ातिर अपना जीवन समर्पित करने वालों का इतिहास पढ़ाया गया होता तो आज देश का चेहरा और चरित्र कुछ और ही होता ।
वीर बाल दिवस के इस अवसर पर स्कूल के बच्चे, सभी स्टाफ़ मेम्बर, स्कूल के प्रबंधक मण्डल के अनेकों सदस्य और श्रीचंद गुरुद्वारे ( ऐन आई टी नम्बर 5) से आए कीर्तन मण्डली के सदस्य मौजूद रहे ।