December 25, 2024

शिक्षा भारती स्कूल में धूमधाम से मनाया ग्रेजुएशन-डे पार्टी

फरीदाबाद : पाखल स्थित शिक्षा भारती स्कूल में क्लास नर्सरी से लेकर के.जी तक के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन-डे पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन सुरेन्द्र गैरा मौजूद रहे। स्कूल की प्रिंसीपल सुशील गैरा ने मुख्यातिथि का बुके भेंटकर स्वागत किया।

ग्रेजुएशन-डे पार्टी में स्कूल के नन्हें छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम को और खास बनाते हुए नन्हें छात्रों ने ‘नानी तेरी मोरनी को मोर ले गया’ के साथ ही ‘दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओं’ और ‘कलैप योवर हैंड’ गानों पर अपनी परर्फोमेंस देकर सभी का दिल जीत लिया।

इस मौके पर मुख्यातिथि सुरेन्द्र गैरा व सुशील गैरा ने छात्रों को रिपोर्ट प्रस्तुत की व उनके अभिभावकों का धन्यवाद किया। मैडम गैरा ने छात्रों व उनके अभिभावकों को रिपोर्ट देकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है जिन छात्रों के कम अंक आए है व निराश न हो और न ही खुद को सबसे पीछे समझे बल्कि और मेहनत करके खुद को काबिल साबित करने की कोशिश करे। इस मौके पर स्कूल का पुरा स्टाफ मौजूद था।