December 24, 2024

शेयर यूअर फूडबॉक्स संस्था ने गरीबों में वितरित की लस्सी

Faridabad/ Alive News : ‘शेयर यूअर फूडबॉक्स’ ने स्टॉल लगाकर गरीब, मजदूर, राहगीरों एवं रिक्शा चालकों की प्यास बुझाई। संस्था ने शहर में तीन जगह लेबर चौक, सैक्टर-17, एनएचपीसी एवं सैक्टर-34 में स्टॉल लगाकर लगभग 3000 लोगों को कच्ची लस्सी वितरित की।

संस्था के सभी सदस्यों किरण दिलबागी, अनिकेत दिलबागी, मोनिका दिलबागी, चिराग भल्ला, अंशुल मेहता, जितिन कौल, शिल्पी शर्मा, जसनीत बिंद्रा, गौरव शर्मा, गौरव लखनपाल, याशिका मलिक, अभिजीत भसीन, दाक्षी दिलबागी, अनमोल दारा, कार्तिक जुनेजा, कुलदीप, शिव जोशी, मुकुंद वर्मा, शिवम, गीत, मोहित अरोड़ा, तेजस मक्कड़ आदि ने मिलकर इसमें सहयोग दिया।

संस्था की संयोजक दिव्या दिलबागी ने जानकारी देते हुए बताया ‘शेयर यूअर फूडबॉक्स’ हर महीने कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और लोग बड़ी तादाद में इसमें जुड़ रहे हैं। सभी जुडऩे वाले सदस्य अपने फूडबॉक्स सांझा करते हैं, जिसके लिए 15 दिन पहले तैयारी कर ली जाती है और फूड शेयर करने वालों को वितरण के लिए आना होता है। दिव्या ने लोगों से अपील की, कि लोग आगे आकर अपने खाने को गरीब, असहाय, रिक्शा चालकों एवं राहगीरों के साथ सांझा करें।