January 24, 2025

पैरा ओलंपिक पदक विजेताओं के घर शारदा राठौर अपने समर्थको सहित पहुँची

Faridabad/Alive News : स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल के घर जाकर उन्होनें उनके माता पिता व परिवार के सभी सदस्यो को बधाई दी। उन्होंने मनीष नरवाल का पगङी व फूल मालाओ से स्वागत किया।

मनीष के पिता दिलबाग सिंह ने सबको मिठाई खिला कर परसन्नता व्यक्त की। शारदा राठौर ने रजत व कास्य पदक विजेता सिंह राज अधाना के घर जाकर उनका पगङी व मालाओ से स्वागत कर बधाई दी। उन्होंने सिंह राज के माता पिता और पत्नी को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि मनीष व सिंह राज की जीत से खेल जगत मे एक प्रेरक और नये युग की शुरुआत हुई है। भविष्य के लिए स्वर्णिम संभावनाए बनी है। इनकी जीत ने अन्य भारतीय खिलाङियो की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है।