January 23, 2025

शरद फाउंडेशन ने जरूरतमंदो के लिए वितरित की आवश्यक दवाईयां

Faridabad/Alive News: शरद फाउंडेशन पिछले दस वर्षों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाता चला आ रहा है। पिछले वर्ष भी महामारी में लॉकडाउन के दौरान कमजोर और वंचित तबके में अपनी सेवाएं संस्था ने भोजन, कपड़े, दवाइयों के वितरण, मास्क वितरण के रूप में दी।

इसी कड़ी में शरद फाउंडेशन इस वर्ष में भी अपनी सेवाएं अनवरत दे रहा है। संस्था ने बल्लभगढ़ स्थित जेनिथ अस्पताल को आम आदमी के लिए दवाइयां और ऑक्सीजन उपकरण प्रदान किया है। शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने दवाइयां और ऑक्सीजन उपकरण जेनिथ अस्पताल के प्रशासनिक प्रमुख राजेश कश्यप को सौंपी।

इस अवसर पर शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने कहा कि समाज के सभी सक्षम लोगों को इस महामारी में समाज की सेवा करनी चाहिए। शरद फाउंडेशनके राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शर्मा शक्ति ने कहा कि शरद फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार किए गए जनहित के कार्य युवाओं को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करेगी। डॉ हेमलता शर्मा ने इस सहयोग में मनप्रीत सिंह और शीनू का भी आभार व्यक्त किया। जेनिथ अस्पताल के राजेश कश्यप ने दवाइयों के लिए डॉ हेमलता शर्मा का आभार व्यक्त किया।