January 13, 2025

बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए शरद फाउंडेशन एवं DLSA ने चलायी अनोखी मुहिम

Faridabad/Alive News : बढ़ती बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए शरद फाउंडेशन द्वारा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण फरीदाबाद सीजेएम एवं सचिव मंगलेश कुमार चौबे के नेतृत्व में इस मुहिम का शुभारंभ किया गया।

बता दें, कि इस मुहिम के कुछ दिन पहले शरद फाउन्डेशन की टीम ने सीजेएम एवं सचिव ( DLSA) के अधिकृत पत्र के साथ जिले के पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह से मिली और इस मुहिम के बारे में उन्हे जानकारी दी। इसके बाद DLSA द्वार शरद फाउंडेशन को जारी अधिकृत पत्र की कॉपी उन्हे सौंपी गई।

इसी मुहिम के अंतर्गत सोमवर को फरीदाबाद के सेक्टर- 21सी के मुख्य बाजार में शरद फाउंडेशन की टीम ने कुछ बाल भिक्षुओं को मौके पर भीख मांगते हुए देखा और उनसे इस बारे में जानकारी ली। इसकी सूचना क्षेत्र की चौकी (अनखीर) को भी दी गई है।

इस मुहिम के तहत बच्चों को संविधान के अन्तर्गत रेस्क्यू करते हुए उन्हें शेल्टर होम भेजा जाएगा और उन्हें शिक्षित करने के प्रयास भी किए जाएंगे, ताकि वे समाज में सम्मान की जिंदगी प्राप्त करें और मुख्य धारा में जुड़ते हुए राष्ट्र का सहयोग करें।

इस मुहिम में साथ देने के लिए शरद फाउंडेशन ने DLSA का आभार व्यक्त किया और इसके लिए विषेश रूप से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण फरीदाबाद के सचिव एवं सीजेएम के मंगलेश कुमार चौबे का धन्यवाद किया।