January 10, 2025

शेमरॉक साइनिंग प्ले स्कूल में दशहरे की धूम

Faridabad/Alive News : एनएच-5 स्थित शेमरॉक साइनिंग स्टार प्ले स्कूल के प्रांगण में नवरात्र एवम विजयादशमी के उपलक्ष्य में रंगारग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण की वेश-भूषा में नजर आए।

07-sep-photo-4

इस मौके पर रंगारग कार्यक्रम में बच्चों ने गीत नृत्य रामलीला द्वारा सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे छात्रों ने राम जन्म, सीता स्वयंवर, राम बनवास, राम जी की अयोध्या वापसी की सुंदर झांकियां प्रस्तुत करने के साथ ही डंडिया डांस का भी लुत्फ उठाया।

इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या पारूल मारवा ने सभी छात्रों को नवरात्रे और दशहरे की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को श्रीराम के जीवन से प्रेरित होकर आदर्श एवम आज्ञाकारी बनकर जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया। समारोह के अन्त में रावण का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।