June 30, 2024

शक्ति विद्या निकेतन स्कूल का सराहनीय रहा परीक्षा परिणाम

Faridabad/Alive News : एनआईटी 3स्थित शक्ति विद्या निकेतन स्कूल का हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।दसवीं कक्षा के तीन विद्यार्थियो ने मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया और स्कूल के साथ साथ अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया ।

स्कूल की प्रिंसिपल राजबाला ने बताया कि स्कूल की छात्रा मुस्कान ने 500 में से 417 अंक, नवीन ने 414 अंक, किरण ने 407 अंक, काजल ने 382 अंक, दिलीप ने 381अंक, तान्या ने 377 अंक, ललित ने 341अंक और नैना ने 336 अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इसके अलावा सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

स्कूल के चेयरमैन टी.आर शर्मा ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंन सभी छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।