January 8, 2025

शक्ति विद्या निकेतन स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय

Faridabad/Alive News : एनआईटी – 3 बीपी  स्थित शक्ति विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसवीं कक्षा का हरियाणा बोर्ड का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा| बोर्ड की परीक्षा में स्कूल की छात्रा भावना ने 500 में से 409 अंक लेकर मैरिट प्राप्त की है जबकि 9 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए है|

स्कूल के चेयरमैन टी.आर.शर्मा ने बताया कि इस बार दसवीं कक्षा में उनके पास होनहार छात्र और अनुभवी अध्यापको की टीम थी जिनकी बदौलत बोर्ड का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा. वही बताया कि अंजुम ने 383 अंक, करिश्मा ने 379 अंक, इमरान ने 359 अंक, सपना ने 356 अंक, देवेंद्र ने 346 अंक, रुपाली ने 335 अंक, किरण ने 335 अंक, जीवन ने 328 अंक तथा अभिमन्यु ने 308 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है|

स्कूल की प्रिंसिपल राजबाला शर्मा ने सभी मेरिट और फर्स्ट पोजीशन वाले विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी को मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए| उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी कठिन परिश्रम करता है उसका फल उसे अवश्य मिलता है | राजबाला ने कहा कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में तो अग्रणी हैं ही, परंतु अनुशासन के मामले में भी उत्तम है|