January 23, 2025

दिल्ली-NCR में छाया कोहरा, AQI लेवल 370, एक दिसंबर से फिर खराब होंगे हालात

New Delhi/Alive News: दिल्ली-NCR में सोमवार की सुबह कोहरा छाया रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 रहा है। 1 दिसंबर से हवा की गति में बदलाव के कारण एक्यूआई के और बिगड़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। वहीं, एक दिसंबर से पारा लुढ़कने और हवा की रफ्तार कम होने पर प्रदूषण बढ़ जाएगा।

बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। इस पूरे सप्ताह में सुबह कोहरे के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्रता 97 फीसदी रही। रविवार को सापेक्षिक आद्रता शाम 7.30 बजे 69 प्रतिशत दर्ज की गई।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर, पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर शहर की हवा में क्रमश: 211 और 353 के साथ बहुत खराब श्रेणी में है। एजेंसी का कहना है कि 1 दिसंबर से हवा की गति और तापमान में कमी आने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता में मामूली गिरावट आ सकती है। कम मिश्रण परत की ऊंचाई प्रदूषकों के कुशल फैलाव को रोक रही है। दिल्ली के PM2.5 में पराली जलाने से संबंधित प्रदूषकों की हिस्सेदारी 3% है।