Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलफ ने शादी समारोह में आरोपियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना डबूआ में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए वारदात में प्रयोग की गई अवैध पिस्तौल उपलब्ध कराने वाले आरोपी पंकज को औरंगाबाद पलवल उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आए कि पिस्तौल को 90हजार रुपए में बेचा था। आरोपी पंकज मोहित का दोस्त है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।