December 23, 2024

एनआईटी में सीवरेज समस्या विकराल, समाधान के लिए विधायक ने मांगे 10 करोड़ रुपए

Chandigarh/Alive News: राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कई अहम मुद्दे उठाए। नीरज शर्मा ने विधानसभा में दो महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न किए शून्य काल में क्षेत्र की सीवरेज समस्या पर आवाज बुलंद की और अवैध शराब और नशे के बढ़ते कारोबार पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर भी विधायक नीरज शर्मा ने सरकार को घेरा।

एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज की समस्या को गंभीर बताते हुए नीरज शर्मा ने कहा कि उनकी विधानसभा के हालत काफी खराब है। जगह-जगह सीवर ओवरफलो की समस्या है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। चाहे वार्ड-5 बाल कल्याणा स्कूल पाकेट का मामला हो। जहां बार-2 बहन बेटियों को अपनी शादी के वक्त मुख्यमंत्री महोदय से ट्वीट कर सीवर सफाई के लिए कहना पड़ता हो या जीवन नगर भाग-1 एवं 2 की नारकीय स्थिति हो जहां सड़कें हैं ही नहीं।

सीवर लाईन डाली गई वो भी बीच में अधूरी पड़ी है। पूरी नहीं की गई। छोटे-2 बच्चों को गंदे पानी में से निकलना पड़ता है। ऐसा ही वार्ड-9 की अश्राम पाकेट का हाल है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मामला विधानसभा में उठाया जाता है। इसके बाद अश्वासन समिति में लाया जाता है और उसपर नगर निगम का जवाब आता है कि नगर निगम की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण यह कार्य नहीं करवाए जा सकते।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जो लोग अपना कर सरकार को दे रहे है इसमें उनकी क्या गलती। इसलिए सरकार उनकी विधानसभा के वार्ड-5 बाल कल्याणा स्कूल पाकेट के लिए 10 करोड एंव जीवन नगर भाग-1 एवं 2 के लिए 10-10 करोड़ रुपये दिए जाएं, ताकि लोगों को नरकीय जीवन से निजात मिले तथा वार्ड-9 अश्राम पाकेट एंव हर वार्ड के लिए अलग से बजट उपलब्ध करवाए।

उन्होंने सदन में कहा कि विधानसभा के वार्ड-5, 7, 6 का महत्पवूपर्ण रोड 60 फुट एयर फोर्स रोड है। जहां बिना बारिश के कई दिन पानी खडा रहता है उसपर जो डिस्पोजल बना है वह आवश्यकता के समय कभी काम नहीं करता। बारिश बंद होने के बावजूद कई-2 दिन लोगो को जल भराव की समस्या से जुझना पडता है। सरकार इस पर संज्ञान लेकर डिस्पोजल को अपग्रेड करे, ताकि बारिश के समय इस सडक पर जल भराव की समस्या ना हो।

विधायक ने कहा कि आयुष विभाग में उनकी विधानसभा एन.आई.टी 86 के अंतर्गत आने वाले बल्लभगढ सोहना रोड पर स्थिति गांव खेडी-गुजरान की लगभग 8 एकड जमीन हरियाणा सरकार के द्वारा आयुष मंत्रालय को हस्तांतरित की गई है। यह जमीन यूनानी अस्पताल की स्थापना एवं इसके साथ-साथ 120 बेड का अस्पताल खोलने के लिए दी गई है। आज

कहां है सबका साथ, सबका विकास
विधानसभा एनआईटी-86 के अंतर्गत गांव कोट, सिरौही, फतेहपुर तगा, टीकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर, कुरैशीपुर, ऑलमपुर, खोरी जमालपुर, मांगर, सिलाखड़ी व अन्य गांव पड़ते है। जिनके विकास कार्य अतिरिक्त उपायुक्त, प्रबंधक निदेशक ग्रामीण विकास निधि प्रशासन बोर्ड चंडीगढ़ में काफी समय से लंबित पड़े हुए है। उक्त विकास कार्यो की फाईल निदेशक पंचायत विभाग, प्रधान सचिव पंचायत, उप मुख्यमंत्री से अनुमोदित होकर सतीश कुमार ओ.एस.डी के पास लम्बित पडी हैं।

इस मामले के बारे में प्रश्न संख्या 734 लगया गया था। जिस पर जवाब दिया गया कि 102 कार्यो के प्राकलन पंचायती राज सस्थाओं के माध्यम से उनके स्वयं के धन से निष्पादित कराने के निर्देश के साथ वापस भेज दिए गए। सरकार को भी पता होगा पंचायतो के पास अपना कोई ऐसा फंड नही होता फिर सदन में ऐसा जवाब सरकार की मंशा को दिखता है।

इसके अतिरिक्त प्याली पार्क की चार दीवारी तथा फुटपाथ की मरम्मत के लिए नगर निगम द्वारा 74 लाख रूपये का अनुमान तैयार कर लिया गया है मजूरी लेने हेतू सक्ष्म अधिकारी को प्रस्तुत किया गया है। यह पार्क तीन विधानसभाओ की लाईफ लाईन है तथा शहर के प्रथम नागरिक मेयर महोदया का वार्ड है। विधानसभा से मजूर तथा आश्वासन समिति से मजूंद होने के बाद भी आज लगभग 2 वर्ष होने वाले है लेकिन कोई काम नही हुआ। नगर निगम की अर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण कोई ठेकेदार तक नगर नगिम के काम लेने को तैयार ही नही है।

टोल रोड जर्जर
बल्लभगढ सोहना टोल रोड की हालत काफी जर्जर जोकि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है, उपरोक्त सडक की हालत काफी जर्जर अवस्था में है। जिसको लेकर उनके द्धारा काफी समय से सघंर्ष जारी है। उपरोक्त मामले को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान अतारांकित प्रश्न 186 पूछा गया था, जिसमें 4 से 6 कि.मी तक यानी गौछि नाले से सरूरपुर तक एक खंड को छोडकर, जहां मरम्मत की आवश्यकता है। उपरोक्त सडक पर सीवर लाईन डालने के लिए नगर निगम फरीदाबाद द्धारा लोक निर्माण विभाग से अनुमति ली गई थी, जिसपर नगर निगम फरीदाबाद द्धारा कहा गया था की कार्य उपरांत उपरोक्त टूटे हुए हिस्से को बनवा दिया जाएगा। सरकार द्धारा कि.मी. 4.00 से कि.मी. 6.00 तक का हिस्सा तो बनाया जा रहा है लेकिन गांव पाली के पास कुछ एरिया में मैन टोल पर जल भराव की समस्या है जिसपर विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा लोगो को टोल देने के बावजूद जल भराव के कारण घंटो जाम से जुझना पड रहा है। इसलिए सरकार बाकि बचे एरिया का भी कार्य पूर्ण करवाए ताकि लोगो को समस्या ना हो।

मेरी विधानसभा एनआईटी-86 में एक भी तहसील नही है जबकि आबादी लगभग 20 लाख से उपर है मेरे द्धारा सरकार से काफी समय से मांग की जा रही है कि मेरी विधानसभा में तहसील एंव उप मण्डल कार्यालय की स्थापना की जांए। इसके अतिरिक्त आपका ध्यान गोछि सब तहसील की जर्जर हालत के बारे में बताना चाहता हूं कि गोछि उप तहसील में औचक निरिक्षण किया गया था, औचक निरिक्षण दौरान काफी कमिंया पाई गई थी।

पेगागस खरीद पर नहीं दिया सही जवाब
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में सवाल किया कि क्या हरियाणा सरकार ने इजराइल से पेगासस साफ्टवेयर खरीदा है। इस पर सरकार ने सही जवाब नहीं दिया। जवाब के अनुसार एक तरह से हरियाणा सरकार ने पेगासस साफ्टवेयर नहीं खरीदा । 2018 में तीन वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इजराइल और यूनाइटेड किंगडम गए 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पर सरकार के 90.61 लाख रुपये खर्च हुए ।