Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के सेक्टर 28 के शिव शक्ति मन्दिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के पं.सुरेंद्र बबली भी शामिल थे। उन्होंने भागवत में ये भी कहा कि कथा हमारे जीवन की गंगा की तरह निर्मल बनती है।
उन्होने कहा कि जब तक कर्मों की पूंजी है, इसका सुख भोग लिजिए बाद में यहीं आना पड़ेगा, मृत्युलोक श्रेष्ठ है। मानस तन देवों से भी श्रेष्ठ है। इस चोले को पाने के लिए देवता भी तरसते हैं। भागवत सुनने से जीवन बदल जाता है।
उन्होंने ये भी कहा कि धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं, इसी प्रकार हमारे कथा व्यास धर्माचार्य राघवेन्द्र तिवारी कथा के माध्यम से समाज को जोड़ने का काम कर रहे है। भागवत को जो तन और मन लगाकर सुनते हैं, उनका पूरा जीवन बदल जाता है। भागवत में आने से विचार, बुद्धि, कर्म और आचरण बदलता है। धीरे-धीरे सत्संग से पूरा जीवन बदल जाता है। इस अवसर पर मन्दिर की कार्यकारिणी, महिला मण्डल तथा भागवत सेवादार मौजूद रहे।