November 17, 2024

स्टेशन के पुर्नविकास के लिए सात बिल्डरों ने दिखाई रूचि

Faridabad/Alive News : रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना स्टेशन पुर्नविकास के तहत बृहस्पतिवार को दिल्ली के बड़ौदा हाउस में बैठक हुई जिसमें कई बिल्डरों ने हिस्सा लिया। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास में सात बिल्डरों ने रूचि दिखाई है। इसकी ओपन बिड 17 मई को खोली जाएगी।

बता दें कि रेलवे ने देश के 400 स्टेशनों पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के की योजना बनाई है। पहले चरण में 23 स्टेशनों का चयन किया गया है। इसमें फरीदाबाद रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसके तहत स्टेशनों का पुर्नविकास किया जाएगा।

प्लान के तहत रेलवे प्लेटफार्मों पर डिजीटल साइनेज लगाए जाएंगे, इसके अलावा कोच डिस्प्ले, एस्केलेटर, विकलांग और बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफार्म पहुंचने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के लिए सात बिल्डरों ने रूचि दिखाई है। 17 मई को ओपन बिड खोला जाएगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि किस बिल्डर को टेंडर दिया गया है।