November 17, 2024

मानवता की सेवा ही ईशवर की सच्ची भक्ति हैः मोतीलाल गुप्ता

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने 19 अप्रैल से प्रतिदिन कोविड मरीजों जो घर में क्वारंटीन हैं उनको उनके घर पर दिन और रात का निःशुल्क खाना उपलब्ध कराने का जो बीड़ा उठाया है। संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के पैकेट में दाल, चावल, सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भोजन की सेवा शुरु की है। कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब भोजन मंगवा सकते है। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। सेवा को परमों धर्म माना गया है। साई धाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लॉकडाउन का पालन करें संस्था प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है।

इस कार्य में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेंम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीष कपूर, किषोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा, इन्दरजीत, गौरव, विकास आदि तथा कीचन स्टाफ इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं। और भी सामाजिक संस्थाओं और उद्योगपतियों को इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाने को आगे आना चाहिए।