January 15, 2025

सेरेना विलियम्स को अफसोस है अपने महिला होने का

Sports Desk :  वर्ल्ड चैम्पियन टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सेरेना ने कहा कि उन्हें अपने महिला होने पर मलाल है और वे पुरुष होतीं तो बेहतर होता। सेरेना के इस बयान से टेनिस की दुनिया में सनसनी फैल गई है। सेरेना ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब भी खेलों में महिलाओं के साथ भेदभाव होता है।

16

आगे सेरेना ने और क्या कहा…

– सेरेना ने कहा कि महिलाओं के अचीवमेंट्स को पुरुष से कम आंका जाता है।
– अगर मेन प्लेयर्स छोटी सी भी अचीवमेंट हासिल कर लेते हैं तो उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है।
– 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं 35 साल की सेरेना का इस बात का दुख है कि यहां पहुंचने के बाद भी उन्हें वैसा दर्जा नहीं मिला।
– उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं पुरुष होती तो शायद आज पूरी दुनिया पर छाई होती