January 7, 2025

फरीदाबाद में दो युवती के सुसाइड से सनसनी, मृतकों में नर्स भी थी शामिल

Faridaabd/Alive News: सोमवार को फरीदाबाद में एकॉर्ड अस्पताल की जीएम और स्टाफ नर्स ने अचानक खुदकुशी कर ली। एक का शव फ्लैट में और दूसरी का श‌व हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला। वहीं परिजनों हत्या की आशंका जता रहे है। एक दिन में अस्पताल के दो कर्मचारियों की मौत से स्टाफ भी हैरान है। हालांकि, दोनों की आत्महत्या का आपस में अभी कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है।

फ्लैट में पंखे से लटकी मिली जीएम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पलवल के कृष्णा कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय शीतल ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित समरपाल सोसाइटी में किराए पर रहती थी। वह एकॉर्ड अस्पताल में जीएम फार्मेसी के पद पर कार्यरत थी। सोमवार को उसका शव फ्लैट में पंखे से लटका मिला। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें फोन कर बताया कि शीतल का मोबाइल नंबर दो दिन से बंद बता रहा है।

शीतल कर रही थी सिविल सर्विस की तैयारी
इसके बाद परिजन शीतल के फ्लैट पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। शीतल के पिता देवेंद्र कुमार का कहना कि वह करीब 1 साल से वहां जीएम के पद पर कार्यरत थी। साथ ही वह सिविल सर्विस की तैयारी भी कर रही थी।

एकॉर्ड अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर 1 साल से कार्यरत महेंद्रगढ़ की रहने वाली 26 वर्षीय कविता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अस्पताल के हॉस्टल पलवली गांव में रहती थी। पुलिस के मुताबिक कविता ने तीसरी मंजिल पर सरिया से चुन्नी बांध कर आत्महत्या की है। कविता के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की। बल्कि उसकी हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है। इन दोनों घटनाओं में फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।