November 19, 2024

बीएन और ज्ञानदीप स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने की शिरकत

Faridabad/Alive News: एटूजेड होम पेशेंट केयर प्राईवेट लिमिटेड एवं उत्तराखंड युवा मंडल द्वारा एसजीएम नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में रक्तदान शिविर एवं हेल्थ चैकअप कैम्पों का आयोजन किया गया। डिवाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा लगाए गए इन रक्तदान शिविरों में लगभग 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प भी लगाए गए। जिसमें आंख, स्वास्थ्य जांच, ह्रदय रोग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, मष्तिष्क रोग आदि जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने शिरकत की। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता आती है।

रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जो लोगों में भ्रांतियां है कि रक्त देने से कमजोरी आती है। ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि रक्त देने से सेहत दुरुस्त रहती है। इसलिए स्वस्थ्य व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सरकार अपनी नाकामियों एवं कमियों को छिपाने के चक्कर में चुनाव से बच रही है। विजय प्रताप ने ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल एवं बीएन पब्लिक स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर एवं मेडिकल हेल्थ चैकअप कैम्प में 11-11 हजार रुपए का सहयोग भी दिया।

मेगा हेल्थ कैंप में उत्तरांचल जन कल्याण समिति एसजीएम नगर और समस्त महिला कीर्तन मण्डली एसजीएम नगर ने सहयोग किया। जिसमें ब्लड डोनेशन, स्वस्थ जांच और आंखों की जांच की गई। जो कि डिवाइन ब्लड बैंक, ऑस्कर मेडिकेयर पीवीटी एलटीडी और द सिगता एवेन्यू के सहयोग से लगाया गया। इसमें मुख्य अतिथि विजय प्रताप और साथ में ओमप्रकाश गौड़, देव सिंह गुसाईं, राजेश बैंसला, विनोद कौशिक, महेश अग्रवाल, विरेंद्र मावी और ईशान कथूरिया के सहयोग से लगाया गया।