January 23, 2025

सीनियर सिटीजन की पुलिस टीम ने के.एल.जी सोसाइटी के लोगों को नशे के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News : बीपीटीपी थाना प्रभारी और सीनियर सिटीजन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता की टीम ने केएलजे सोसाइटी में पहुंचकर सोसाइटी के प्रधान के साथ मिलकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ बीपीटीपी और सीनियर सिटीजन सेल की टीम ने केएलजे सोसाइटी में एक सभा का आयोजन कर लोगों को समाज में नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया और उन्होंने बताया की आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। जानकारों की मानें तो आजकल बच्चे-बड़े सभी नशे करने लगे हैं। बच्चों का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है। बच्चों के हाथ में देश का भविष्य होता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है। नशा करने से न केवल धन की क्षति होती है, बल्कि कई बीमारियाँ भी घर कर जाती हैं।