January 24, 2025

वरिष्ठ और दिव्यांग नागरिकों को जल्द मिलेंगे दस हजार उपकरण : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : उपायुक्त के अनुसार दिव्यांग मुक्त फरीदाबाद के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं राजस्थान एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-12 रेडक्रॉस भवन में शुक्रवार को मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 24 से 29 मई तक जिले को दिव्यांग मुक्त बनाने की ओर प्रशासन जांच माप शिविर का आयोजन किया जाएगा।

राजस्थान एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अरुण बजाज व उपाध्यक्ष गौतम चौधरी ने बताया कि 24 मई को अग्रसेन भवन बल्लभगढ़, 25 मई को महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 21डी 26 मई को वृंदावन गार्डन गांव तिगांव में 27 मई को भोजपुरी अवधी समाज डबुआ कॉलोनी में 28 मई व 29 मई को, राजस्थान भवन सेक्टर 10 में शिविरों का आयोजन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। ये सभी निशुल्क सहायक उपकरण की सुविधा भारत सरकार के राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिमको द्वारा वरिष्ठ नागरिक के लिए छड़ी, वॉकर, कान की मशीन, चश्मा, छोटी सहित अपने बहुत से उपकरण इस योजना के अंतर्गत लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के पदाधिकारी हरीश लाल, राजेश दास, राजस्थान एसोसिएशन के कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, भगवान दास, आनंद गुप्ता,सुनील यादव, मुख्य रूप से उपस्थित थे।