December 25, 2024

महिलाओं और यूथ इम्पावर्नमेंट के लिये सेल्फ इम्पोवरमेंट ज़रूरी-डॉ बिन्नी सरीन

Faridabad/Alive News: हरियाणा महिला आयोग की 25वीं वर्षगांठ में दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन नारी शक्तियों और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट ने अपने विचारों का सांझा किया।

ब्रह्माकुमारी बहन डॉ बिन्नी सरीन से कहा कि महिलाओं और यूथ इम्पावर्नमेंट के लिये सेल्फ इम्पोवरमेंट ज़रूरी है। हमें सेल्फ इम्पोवरमेंट कि लिये अपनी संस्कृति से जुड़ना होगा। मैडिटेशन से अगर हम अपनी ऊर्जा को सही जगह केंद्रित करें तो हम समाज में बदलाव ला सकते हैं।

इस अवसर पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन दीप भाटिया,महिला एवम बाल विकास की डायरेक्टर मोनिका मालिक, महिला एवम बाल विकास की कम्मीशनर अमनीत पी कुमार, सुश्री साक्षी दहिया, ब्रह्माकुमारी डॉक्टर बिन्नी सरीन, चंडीगढ़ ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की सदस्य सुश्री धनंजय चौहान, बाइकर गुरुग्राम सुश्री निहारिका यादव, पर्वतारोही एवं ओएसडी सीएम एमएस अनिता कुंडू, नेपाल ट्रेकिंग बहन लकी और छेत्री, सुश्री शक्ति समूह नेपाल, सुश्री नेलोफर करीमभोय पूर्व ऑक्सफोर्ड छात्र संघ नेता रश्मि सामंत, ऑस्ट्रेलिया रश्मि खन्ना हैदराबाद, एमएस सरला कॉर्पोरेटर भी मौजूद रही।