November 16, 2024

सीमा त्रिखा ने मनाया सोसाइटी के लोगों के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार

Faridabad/Alive News : कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हमें सतकर्म पर चल कर जन सेवा का संदेश देता है यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने सेक्टर-30 मिरेकल चैरिटेबल सोसाइटी एवं बडख़ल सोसाइटी के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अथिति उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा। सीमा त्रिखा ने कहा कि सतकर्म हमें ऐसा आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं जिसका समाज में अन्य लोग भी अनुसरण कर सके इसलिए हमे समाज में सदैव ऐसे काम करने चाहिए जो हमे भौतिक के साथ-साथ अध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर करते हो।

01

इस दौरान उन्होंने सेक्टर-37 स्थित गीता भवन में इंटरनैशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्सिशन्सस ए 5 नम्बर बांके बिहारी मंदिर, 1 नम्बर बी ब्लॉक हनुमान मंदिर, 1 नम्बर सी ब्लॉक शिव मंदिर, सेक्टर-8 नील कंठ मंदिर, सेक्टर 21-डी समन्वय मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित महोत्सव में प्रतिभागिता कर उपस्थित जनों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर एच.एस मलिक, रीटा नवजीवन गोसाई, सिमरन, जे बी शर्मा, गोपेश्वर दास, अग्रवाल समाज के प्रधान देवेन्द अग्रवाल, ललित गोस्वामी, गुलशन कुमार, महेंद्र नागपाल, अमर बंसल, विजय शर्मा, के सी बांगा, संजय दत्त, प्रेम चंद सहित अनेको गण्यमान्य उपस्थित थे।