May 7, 2025

घर में बुजुर्गों को अकेले देख बिगड़ी घरेलू सहायिका की नीयत, चुरा ले गई आईफोन, नकदी और आभूषण 

Faridabad /Alive News: सेक्टर 21 सी के एक मकान में चोरी करने वाली घरेलू सहायिका को फरीदाबाद पुलिस ने बिहार के बांका जिला से गिरफ्तार किया है। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की है। 

पुलिस के मुताबिक सेक्टर 21-सी निवासी महिला ने दी शिकायत में बताया कि 27 अप्रैल को उसने घर से 70-100 ग्राम सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के, एक घड़ी, ऐपल का आईफोन और नकदी चोरी हो गया। महिला की शिकायत पर सूरजकुंड थाना पुलिस ने केस कर लिया। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला प्रीती को बांका गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि महिला पिछले कई महीने से मकान में काम कर रही थी। घर में शिकायतकर्ता के बुजुर्ग माता-पिता के अलावा कोई नही था, इस बात का फायदा उठाते हुए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अधिक पूछताछ व बरामदगी के लिए महिला को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।