May 18, 2025

मोटरसाईकिल छीनकर आग लगाने वाले शख्स को थाना सेक्टर-58 ने धर दबोचा

काम से वापिस घर लौट रहे मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को रास्ते में रोक कर गाली गलौच करने और मोटरसाईकिल छीनकर आग लगाने वाले शख्स को थाना सेक्टर-58 ने धर लिया है। आरोपी नशा करने का आदी है।

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार बीजोपुर फरीदाबाद निवासी बैसल खान ने पुलिस चौकी सिकरौना में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 24 अप्रैल की शाम काम से वापिस घर आ रहा था तभी रास्ते में भनकपुर के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति ने उसकी मोटरसाईकिल को रूकवाया और उसके साथ गाली गलौच की और उसे जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाईकिल से आगे तक छोडने के लिए कहा। जिसके बाद जाट चौक पर पहुंचने पर आरोपी उसकी मोटरसाईकिल छीनकर ले गया। जब वह शिकायत देकर जाट चौक पर वापिस आया तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाईकिल में आग लगी हुई थी। बैसल खान की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।

चौकी सिकरौना की पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र निवासी भनकपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी नशा करने का आदी है, जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को उसके बताये हुये स्थान पर छोडने से मना किया तो उसने गुस्से में शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल छीन ली और जब उसने चलाने की कोशिश की तो उससे बाईक नही चल पाई और वहीं गिर गई। इसके बाद उसने मोटरसाईकिल में आग लगा दी।