December 25, 2024

दो वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया ऑटो

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी श्यामबीर व उनकी टीम ने ऑटो चोरी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ऑटो मालिक ने इसकी शिकायत मुजेसर थाने में दी इसके पश्चात चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही थी

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरेंद्र तथा सुधीर का नाम शामिल है। दोनों आरोपी दिल्ली के अलीपुर थाना एरिया के रहने वाले हैं। 30 मई 2023 को मुजेसर एरिया में आरोपियों ने एक घर के सामने से ऑटो चोरी किया था। ऑटो मालिक ने इसकी शिकायत मुजेसर थाने में दी इसके पश्चात चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को चोरी की ऑटो सहित बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस चोरी के ऑटो पर दिल्ली नंबर की नंबर प्लेट लगाकर फरीदाबाद में फिर से चोरी की किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे जो पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऑटो चोरी करने के पश्चात दिल्ली चले जाते हैं ताकि वह पुलिस की गिरफ्त से बच सके। आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली में यह ऑटो चलाते थे। चोरी का ऑटो बरामद करने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।