January 9, 2025

प्रदेश में शुरू हुआ दूसरा नया शिक्षा सत्र

Chandigarh/Alive News : कोरोना काल के एक लंबे अंतराल के बाद प्रदेश में एक बार फिर कल से नया ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। यह दूसरा मौका है जब प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा सत्र की शुरआत हुई है।

दरसअल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही पहली से लेकर आठवीं, नौवीं और ग्यारवीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम ऑनलाइन जारी किया था। जिसके बाद वार्षिक परीक्षाओं में पास सभी विद्यार्थियों को बीते शनिवार नयी कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया।

बता दें, कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों के कारण ऐसा पहली बार हुआ है जब हरियाणा सरकार ने 10 वी कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया है और 12 वी कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं पर अभी निर्णय होना बाकी है। इस बार प्रदेश में पहली, दूसरी की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन मौखिक और तीसरी से लेकर ग्यारवीं तक की परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था।

हालांकि, सम्बंधित मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री कंवर पल का कहना है कि नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है और सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से ही बधाई संदेश दिया गया है।